चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे 25 जून, 2016 तक विकास एवं पंचायत विभाग को व्यायामशालाओं की स्थापना के लिए ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव (रेजुलेशन) के साथ अपने प्रस्ताव भेंजे ताकि इन व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू किया जा सके।
मुख्यमंत्री आज यहां विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों और उपायुक्तों के साथ योग व आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 1000 व्यायामशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया है। कम से कम दो एकड़ क्षेत्र पर ऐसी प्रत्येक व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 10 व्यायामशालाएं स्थापित की जाएगी ताकि प्रदेश में परम्परागत खेलों को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने जिला पंचकुला के मोरनी क्षेत्र में हर्बल फोरेस्ट स्थापित करने के लिए कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसे 1700 एकड़ क्षेत्र पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य विश्वभर में उपलब्ध प्राकृतिक जड़ी-बूटियों की 25,000 प्रजातियों वाले एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हर्बल फोरेस्ट को विकसित करना है ताकि विश्वभर के औषधि विशेषज्ञ इस फोरेस्ट का दौरा कर जड़ी-बूटियों की विभिन्न प्रजातियों का अध्ययन कर सकें। इसके अलावा, इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि हर्बल फोरेस्ट की स्थापना के सम्बंध में पतंजलि योग पीठ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को हर्बल फोरेस्ट की स्थापना की प्रक्रिया में तेजी लाने और इस कार्य के लिए विशेषज्ञ सहित समर्पित स्टॉफ भी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के साथ शीघ्र ही इस परियोजना की प्रगति स्वयं देखने के लिए मोरनी क्षेत्र का दौरा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को अवगत करवाया गया कि वन विभाग ने 300 जड़ी-बूटियों की प्रजातियों की पहचान की है, जिसमें से 200 प्रजातियों का चयन किया गया है। यह भी बताया गया है कि गत वर्ष 260 एकड़ भूमि पर इसका पौधारोपण किया गया, जबकि इस वर्ष 500 एकड़ भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को 21 जून को चंडीगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, के लिए प्रतिभागियों के प्रशिक्षण और चयन की तैयारियां करने के बारे में भी कहा। उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रतिभागियों के प्रशिक्षण और चयन के सभी प्रबन्ध पहले ही पूरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त पंचकुला ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि 20 जून, 2016 के लिए जिला प्रशासन द्वारा 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के लिए रहने और खाने का पर्याप्त प्रबन्ध किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों से कहा कि बस्तियों के निकट व्यायामशालाएं स्थापित करने के लिए भूमि की पहचान की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्राम स्तर तक योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने की इच्छुक है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री पी.के. महापात्रा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल, विकास एवं पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती नवराज संधू, आयुष विभाग के निदेशक, डॉ. साकेत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।