Haryana News: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम खट्टर ने उन्हें प्रमोशन में आरक्षण देने का फैसला किया है.
Haryana News: हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रमोशन में आरक्षण (Reservation in Promotion) को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) को आरक्षण मिलेगा.
डीपीआर हरियाणा की ओर से जारी से जारी बयान में कहा गया है, ”मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी कैटिगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है.”
सीएम खट्टर के कार्यालय में मना जश्न
उधर, अनुसुचित जाति को सरकारी नौकरी की ए और बी कैटिगरी में प्रमोशन में आरक्षण देने पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार समेत कई विधायकों ने सीएम खट्टर के प्रति आभार जताया. हरियाणा सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कई विधायक सीएम खट्ट्रर के कार्यालय में मौजूद हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए स्वैच्छिक है. हालांकि, योजना के नियम व दिशा निर्देशों के अनुसार, जिन्होंने ऋण लिया हुआ है, वे इस योजना के तहत पंजीकृत होने की अंतिम तिथि से 7 दिन पहले तक योजना का विकल्प चुन सकते हैं. उन्होंने बताया कि 7 दिन पहले तक यदि किसान, जिसने ऋण लिया हो, उसने योजना से ऑप्ट- आउट नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में ऋणी किसान का प्रीमियम काटा जाता है. अगर कोई किसान 7 दिन पहले तक ये सूचना देता है तो उनके प्रीमियम की राशि नहीं ली जाएगी.