WATCH VIDEO
https://youtu.be/ZLXbV8ulTKY
पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी जानकारी*
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान कहा कोविड के चलते राहगिरी का कार्यक्रम बंद कर दिया था
सीएम ने कहा अब राहगिरी के कार्यक्रम फिर शुरू किया गया है
सीएम ने कहा इस कार्यक्रम के ज़रिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया है
सीएम ने कहा कार्यक्रम में आज अलग-अलग विद्या दिखाई गई है और स्टॉल लगें है
सीएम ने कहा मानसिक तनाव कम करने और शारररिक बल बढ़ाने में इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है
आज के कार्यक्रम का थीम रंग दे बसंती चोला रहा है
नशे को छोड़कर नशा मुक्त जीवन जीने की प्ररेणा कार्यक्रम से मिलती
सीएम ने कहा सेल्फ हेल्प ग्रुप भी स्टाल लगाए थे ताकि स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा मिल सकें
गतके को हरियाणा के सेलेब्स में जगह दी जाएगी– सीएम
1 सितंबर से पूरे हरियाणा के लिए साइक्लोथोन करनाल से शुरू होगी– सीएम
सीएम ने कहा साइक्लोथोन का उद्देश्य नशे के खिलाफ संदेश देना है
25 दिनों में यात्रा पूरी होगी यमुनानगर में इसका समापन होगा — सीएम
पंजाब सीएम के हरियाणा में व्यवस्था खराब होने के बयान पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल
व्यवस्था उनकी खराब है उन्हें अपने यहां की चिंता करनी चाहिए
—
*राज्यमंत्री संदीप सिंह पर चार्जशीट दायर होने पर सीएम का बयान*
सीएम ने कहा ये मामला कोर्ट में चला गया है
सीएम ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इस पर कोई टिप्पणी नही की जा सकती
*नूह में जल अभिषेक यात्रा पर बोले मुख्यमंत्री*
एक महीना पहले ही घटनाक्रम हुआ और सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व
लॉ एंड ऑर्डर बना रहे यह सरकार की कोशिश – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा हमने लोगो से अपील भी की है
प्रशासन व पुलिस ने फैसला लिया है की यात्रा न कर सभी अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करें
कहा एक महीना पहले ही घटना हुई उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत
मंदिरों में पूजा अर्चना करना जनता की श्रद्धा के अनुसार उन्हें छूट मिलनी चाहिए- सीएम
—
*पूर्व खेल मंत्री पर जूनियर महिला कोच के लगाए छेड़छाड़ के आरोपों बोले सीएम*
मामला कोर्ट में है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
—
*पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर सीएम का पलटवार*
अगर हरियाणा की व्यवस्था खराब होती तो उन पर टिप्पणी न होती
अगर उन पर राज्यपाल पंजाब ने टिप्पणी की है तो वहां की व्यवस्था खराब है
हरियाणा सुरक्षित हरियाणा की चिंता कोई ना करें
—
*पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी जनकारी*
कोविड-19 के चलते पहले राहगीरी कार्यक्रम कर दिए गए थे बंद
अब फिर से राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है
मानसिक व शारीरिक तनाव को खत्म करने के लिए ऐसे विधाये करनी चाहिए
देशभक्ति का थीम रंग दे बसंती चोला के तहत कार्यक्रम किया गया
युवाओं में नशे का चलन बढ़ रहा है और पर्यावरण और अन्य मुद्दों को लेकर कार्यक्रम किया गया है
गतका को खेलों में स्थान मिला है और गतके को अपने पाठ्यक्रम में भी लाने जा रहे हैं
कहा एक सितंबर से पूरे हरियाणा में करनाल से शुरू होगी साइक्लोथोन
नशा मुक्ति और ड्रग्स को लेकर किया जा रहा है आयोजन और हरियाणा के हर जिले में किया जाएगा
पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीटेक की क्लास शुरू होने पर बोले मुख्यमंत्री
कहा तीन पॉलिटेक्निकल कॉलेज में बीटेक क्लासों को शुरू किया गया है