WATCH LIVE
हरियाणा में आगामी चुनाव से पहले एक रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा ने कई बड़े ऐलान किया। उन्होंने गरीबों, किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं के लिए चुनावी वादे किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो इन सभी लोगों की मदद की जाएगी।
हुडा ने कहा कि हमारे समय में जैसे ही किसान अपना दाना निकालता था सीधा मंडी में जाता था अपना भाव लेता था। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमारी सरकार आएगी तो बुजुर्गो की पेंशन 6000 रुपए मिला करेगी, यानि हर रोज 200 रुपए मिला करेंगे।
आज चूल्हा तो कोई जलता नहीं है, लकड़ी कोई जलाता नहीं है। मैं अपनी बहनों से कहता हूं कि मेरी सरकार आने के बाद सिलेंडर का दाम 500 रुपए से ज्यादा नहीं होगा। हमने अपनी सरकार के समय में 3.82 लाख 100-100 गज के प्लाट दिए हजारों मकान बनाकर दिए, इन्होंने सारी स्कीम बदल दी।
हमारी सरकार आई तो फिर से वही गरीबों और दलितों, बैकवर्ड क्लास के लिए 100-100 गज के प्लाट देंगे। हमने 8 लाख प्लॉट चिन्हित किए थे, तीन लाख 82 हजार दे दिए थे। इन्होंने एक भी प्लाट दिया हो तो बताओ। गरीबी लेयर 8 लाख थी, इन लोगों ने 8 लाख से 6 लाख कर दी।
हम गरीबी लेयर को 10 लाख करेंगे जिससे बैकवर्ड क्लास को फायदा हो। विश्वकर्मा दिवस आने वाला है, जो लोग बैकवर्ड क्लास के लोग हैं, हाथ से काम करते हैं, कारीगर हैं हम उनके लिए बड़ी योजना लेकर आएंगे।
इसके साथ ही हुडा ने वादा किया कि अगर हमारी सरकार आई तो गरीबों को मुफ्त में बिजली देंगे। हुडा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर गरीबों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।