Donald Trumo reciprocal tax on India: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जो दूसरी बार फिर से कार्यकाल हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने अपने चुनावी कैम्पेन में भारत को धमकी दी है, कि अगर लोगों ने उन्हें फिर से वोट दिया और वो अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं, तो वो ‘भारत पर उसी तरह का टैक्स लगाएंगे, जो टैक्स भारत वसूलता है।’
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स, खास तौर पर प्रतिष्ठित हार्ले-डेविडसन मोटर साइकिलों पर भारत द्वारा वसूला जाने वाले हाई टैक्स का मुद्दा उठाया है और कहा है, कि अगर वो सत्ता में लौटते हैं, तो भारत पर ‘पारस्परिक टैक्स’ लगाया जाएगा, यानि, जो टैक्स भारत वसूलता है, वही टैक्स भारतीय प्रोडक्ट्स पर अमेरिका भी वसूलेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहकर संबोधित किया था और डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को, सिर्फ चुनावी धमकी ही नहीं माना जा सकता है, क्योंकि उनका अतीत, भारत को लेकर उतना भी अच्छा नहीं रहा है।
मई 2019 में उन्होंने भारत के Generalised System of Preferences (GSP) का दर्जा खत्म कर दिया था, यानि भारतीय सामानों के लिए अमेरिका ने जो एक खास वातावरण उपलब्ध करवाता था, ताकि भारतीय प्रोडक्ट्स, वर्ल्ड मार्केट में दूसरे सामानों के साथ प्रतियोगिता कर सके, ट्रंप ने उसे खत्म कर दिया था, जिससे भारतीय निर्यात पर असर पड़ा था। डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है, कि भारत अमेरिका की कंपनियों के प्रोडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार में न्यायसंगत और उचित पहुंच उपलब्ध नहीं करवाता है।
उनके कहने का मतलब था, कि भारतीय बाजारों में जाने से पहले अमेरिकी प्रोडक्ट्स को काफी टैक्स चुकाना पड़ता है। फॉक्स बिजनेस न्यूज के लैरी कुडलो को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय टैक्स सिस्टम पर निशाना साधा और कहा, कि भारत में काफी ज्यादा टैक्स वसूला जाता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, कि “दूसरी बात जो मैं कहना चाह रहा हूं, कि मैं टैक्स में समानता चाहता हूं। यदि भारत हमसे टैक्स वसूलता है, टैरिफ के मामले में भारत काफी ज्यादा बड़ा है और मेरा मतलब है, कि हार्ले-डेविडसन के साथ हमने देखा है। मैं कहा रहा हूं, कि आप भारत जैसी जगह में फिर कैसे अच्छ कर सकते हैं? ये अच्छा नहीं है सर। वो 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत टैक्स टैरिफ वसूलते हैं।”
हार्ले-डेविडसन का उदाहरण क्या है?
डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, कि “मैं ये कहना चाहता हूं, कि जैसे वो एक बाइक बनाते हैं, भारतीय बाइक, तो वो उस बाइक को हमारे देश में बेच सकते हैं, बिना कोई टैक्स दिए, लेकिन वही जब आप हार्ले-डेविडसन बाइक बनाते हैं और जब आप उस बाइक को बेचने के लिए वहां (भारत) भेजते हैं, तो फिर वो वहां पर कोई व्यापार नहीं कर पाती हैं। तो मैंने पूछा, कि आप वहां पर व्यापार क्यों नहीं कर पाए, तो वहां पर इतना ज्यादा टैरिफ है, कि वहां कोई व्यापार नहीं कर सकता है।
लेकिन, वो असल में हमसे क्या चाहते हैं, कि हम वहां (भारत) जाएं और वहां पर प्लांट का निर्माण करें, वहीं पर उत्पादन करें, तब वो हमसे टैक्स नहीं वसूलेंगे।” डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में आगे कहा, कि “ये अच्छी बात नहीं है और ये हमारा सौदा नहीं हो सकता है, ठीक है। और मैं भारत के ऊपर बहुत सख्ती से टूट पड़ा, लेकिन भारत काफी ज्यादा बड़ा है।” उन्होंने आगे कहा, कि “ब्राज़ील टैरिफ के मामले में बहुत बड़ा है, मेरा मतलब है, बहुत, बहुत बड़ा। हमारे पास कुछ लोग थे, जैसे पेन्सिलवेनिया के सीनेटर, जो मुझे पसंद है। लेकिन यह आदमी बहुत ही भयानक था। मैंने कहा, मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं।
यदि भारत हमसे 200 प्रतिशत शुल्क ले रहा है, और हम उनसे उत्पादों के लिए कुछ भी शुल्क नहीं ले रहे हैं, तो क्या हम उनसे 100 प्रतिशत शुल्क ले सकते हैं? तो उन्होंने कहा, नहीं सर, यह मुक्त व्यापार नहीं है। फिर मैंने कहा, कि क्या हम उनसे 50 प्रतिशत शुल्क ले सकते हैं? तो उन्होंने कहा, नहीं साहब। फिर मैंने कहा, पच्चीस प्रतिशत, 10 प्रतिशत, या कुछ भी? तो उन्होंने कहा, कि नहीं, तो मैंने कहा, इसमें ग़लत क्या है?” डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, कि “कुछ तो गड़बड़ है। आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।”