चण्डीगढ़ : देश में बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में आगामी जनवरी माह से पैनिक बटन अनिवार्य हो जाएगा। यह जानकारी आज रोहतक में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास पर्व सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में एक अन्य सुविधा चालू करने की कोशिश की जा रही है कि पैनिक बटन दबाने से पुलिस के साथ-साथ नजदीक उपलब्ध 10 व्यक्तियों को भी मैसेज चला जाए ताकि पुलिस के आने से पहले ही महिला को मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नया कानून बनाकर जनवरी, 2017 से भारत में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोन में एक पैनिक बटन लगाना जरूरी कर दिया है। इस बटन के माध्यम से महिलाएं किसी भी मुसीबत के समय पुलिस को सूचित कर सकेंगी।