Sunny Deol: सनी देओल पर ‘गदर 2’ की कामयाबी के बीच एक मुसीबत आ गई है उन्हें बैंक को 56 करोड़ रुपए देने हैं।
Sunny Deol Bungalow Auction: सनी देओल इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘गदर 2’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है। 11 अगसत् को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 9 ही दिन में ही 400 करोड़ की कमाई कर डाली है। ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। लेकिन इस बीच सनी देओल पर एक भारी मुसीबत आ गई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
‘गदर 2’ ने सनी देओल को वो ग्रैंड स्क्सेस दिखाई है जिसका इंतजार उन्हें बहुत लंबे समय से रहा था लेकिन एक तरफ जहां सनी की फिल्म थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है वहीं रियल लाइफ में उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा आ गया है। सनी के ऊपर एक बैंक का बड़ा कर्ज था जिसकी रिकवरी के लिए अब बैंक उनकी मुंबई की प्रॉपर्टी को नीलाम करेगा।
नीलाम हो रही सनी देओल की प्रॉपर्टी
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। सनी ने बैंक से एक बड़े अमांउट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है। मॉर्टगेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को तकरीबन 56 करोड़ रुपए चुकाने थे जो अभी तक नहीं चुकाए गए थे। इसलिए लोन और इस पर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया है। बैंक का विज्ञापन बताता है कि ‘सनी विला’ की नीलामी 25 सितंबर को होगी। इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी पर रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है।