पंचकूला : बाबा बंदा सिंह बहादुर, जिनके 300वें शहीदी वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में शोभा यात्राओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों तथा उनके बहादुरी के जज्बे को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
इसी कड़ी में 31 मई से एक विशाल त्रिशताब्दी शहीदी यात्रा बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के तपोस्थल जम्मू-कश्मीर के कटड़ा के पास चिनाब नदी के किनारे से प्रारंभ होकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब के विभिन्न स्थानों से होते हुए चण्डीगढ़ में प्रवेश करने के बाद इस यात्रा ने चण्डीगढ के विभिन्न स्थानों से होते हुए वीरवार को पंचकूला में प्रवेश किया। पंचकूला के हाऊसिंग बोर्ड से होते हुए यह यात्रा सेक्टर-18-7 चौक, शालीमार चौक, बस स्टैंड से होते हुए सेक्टर-10-11 चौक, इसके बाद सेक्टर 14-15 चौक से होते हुए सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारा पहुंची, जिसके बाद यह यात्रा सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में रात्रि ठहराव के लिए देर रात्रि सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में पहुंची। यात्रा के किसान भवन पहुंचने पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, अम्बाला मण्डल के आयुक्त अंकुर गुप्ता, नगर निगम मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार प्रात: यात्रा को किसान भवन से रवाना किया। बाबा बंदा सिंह बहादुर सिक्ख संप्रदाय की ओर से विधायक पंचकूला को सरोपा भेंट किया गया। इसके बाद यह यात्रा पंचकूला के विभिन्न स्थानों से होते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में पहुंची, जहां जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया। शेाभायात्रा के साथ चल रही संगत ने गुरुद्वारा साहिब में नाश्ता किया। इसके उपरांत यह यात्रा रामगढ़, कोट, खंगेसरा, मानकटबरा, रायपुरारानी, दंदलावड़ से होते हुए नारायणगढ में पहुंची जहां खान एवं भू-विज्ञान राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यह शोभा यात्रा सढौरा, भगवानपुर व यमुनानगर के गांव लोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा के लिए रवाना हुई, जहां राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस यात्रा का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा के साथ बाबा जितेन्द्र पाल सिंह गद्दी नशीन, बाबा जोत प्रकाश, वेद मक्कड़, शिव शंकर पाहवा, अर्जुन सिंह ऐलावादी, गुरिन्द्र सिंह धमीजा, ट्राईसिटी संयोजक विमल खुराना व अन्य बाबा बंदा ङ्क्षसह बहादुर सिक्ख संप्रदाय के पदाधिकारी एवं संगत साथ चल रही है। इस शोभायात्रा मे करीब 40-50 वाहनों में 400 लोक भाग ले रहे हैं।