टमाटर के बिना जिनके खाने का स्वाद पिछले दो महीनों से बिगड़ा हुआ था, अब वह धीरे-धीरे लौटने लगा है। टमाटर के भाव तेजी से कम होने लगे हैं और केंद्र सरकार ने जो निर्देश दिए हैं, उसके बाद 20 अगस्त से यह 40 रुपए किलो मिलना शुरू हो जाएगा
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (नेफेड) को अगले 20 अगस्त से खुदरा उपभोक्ताओं को 40 रुपए किलो की दर से टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं।
इन राज्यों में 40 रुपए किलो मिलेगा टमाटर
40 रुपए किलो कि हिसाब से लोगों को टमाटर बेचने का फैसला इसके थोक भाव में गिरावट को देखते हुए उपभोक्ताओं मामलों के विभाग की ओर से लिया गया है। एनसीसीएफ और नेफेड की ओर से अभी दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान में जयपुर और कोटा, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज, बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में सस्ते भाव पर टमाटर बेचा जा रहा है।
90 रुपए किलो से बिकना शुरू हुआ था टमाटर
जब टमाटर की कीमतें बेताहाशा बढ़ गई थीं, जब शुरू में इन दोनों संस्थाओं की ओर से 90 रुपए किलो की फिक्स दर पर टमाटर बेचने की शुरुआत की गई थी। उसके बाद जैसे-जैसे थोक भाव में कमी आती गई, टमाटर का खुदरा भाव भी घटता चला गया है। 15 अगस्त को इसकी खुदरा कीमत घटाकर 50 रुपए किलो तक की जा चुकी है।
इन राज्यों से खरीदे जा रहे हैं टमाटर
गौरतलब है कि एनसीसीएफ और नेफेड ने उपभोक्ता मामलों के विभाग से मिले निर्देश के मुताबिक ही आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदना शुरू किया था और साथ के साथ उसे देश के भारी खपत वाले केंद्रों में भेजना शुरू कर दिया था, ताकि टमाटर के ज्यादा भाव से आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दिलाई जा सके।
14 जुलाई से बेचा जा रहा है सस्ते भाव पर टमाटर
इन संस्थाओं की ओर से दिल्ली-एनसीआर में किफायती दर पर टमाटर की बिक्री पिछले महीने 14 जुलाई से शुरू की गई थी। तब से लेकर अब तक इन दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने 15 लाख किलो से ज्यादा टमाटर खरीदकर उन्हें देश भर के बड़े केंद्रों पर सस्ते दर पर बेचने के लिए लगातार सप्लाई जारी रखी है।