BSF Bust Terrorist Store In Kashmir : सीमा सुरक्षा बल ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के नजदीक कार्रवाई करते हुए हथियारों का एक बड़ा जीखरा बरामद किया है।
BSF Bust Terrorist Store In Kashmir : सीमा सुरक्षा बल ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के नजदीक कार्रवाई करते हुए हथियारों का एक बड़ा जीखरा बरामद किया है। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया इसमें पांच एके सीरीज की राफइल और सात 9 एमएम पिस्टल बरामद की गई हैं। इसके साथ ही आठ एके राइफल की मैगजीन और 9 एमएम पिस्टल की 15 मैगजीन बरामद गई हैं।
7.62 कैलिबर की एके राइफल के लिए 415 गोलियां और एपी राइफल की 115 गोलियां बरामद की गई हैं। 9 एमएम की 244 गोलियों के साथ चार हैंड ग्रेनेड भी मिला है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि 15 से 18 अगस्त को खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और जम्मू—कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर का इलाका है। एक समय यह बेहद की खतरनाक इलाका माना जाता था। अभी भी नियंत्रण रेखा के करीब आतंकियों का यह हिंटर लैंड और लैंडिग एरिया के रूप में काम करता है।