चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 1 जून, 2016 से स्वर्णिम सुरक्षा योजना को शुरू करने की घोषणा की। इस योजना से 1.56 करोड़ व्यक्ति लाभान्वित होंगे तथा इस पर लगभग 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज यहां आयोजित एक बैठक के दौरान की। इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी जाति अथवा धर्म का हो, राज्य सरकार अपने कोष से प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति अपने आधार से जुड़े जन-धन बैंक खाते में 12 रुपये सरकार से पाने के पात्र होंगे जिसमें अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोग भी शामिल होंगे। इस योजना के लाभ के लिये सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपने आधार से जुड़े जन-धन खाते के माध्यम से एक बार सदस्यता लेनी होगी। उसके पश्चात उनके किसी आवेदन के बिना राज्य सरकार बैंक से प्राप्त सूचना के अनुसार उनके खाते में 12 रुपये की राशि डाल देगी।
इस योजना में प्रत्येक व्यक्ति को दुर्घटनात्मक मृत्यु तथा स्थाई विकलांगता की अवस्था में दो लाख रुपये बीमे का लाभ भी मिलेगा। इस योजना पर लगभग 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 1.56 करोड़ व्यक्ति लाभान्वित होंगे और निर्धन परिवारों के मुखिया का पूर्ण सुरक्षा बीमा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के प्रमुख जोकि 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग में हैं, के लिये राज्य सरकार 330 रुपये का प्रीमियम अदा करेगी, जिससे उनके परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी कारण अथवा घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 12.33 लाख बीपीएल परिवारों के मुखिया जो 50 वर्ष से नीचे की आयु के हैं, को यह लाभ देने पर 40.69 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार द्वारा जो भी बीपीएल परिवार के मुखिया हैं, वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थी हैं, उन्हें भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ उठा सकते हैं। यदि उस अवस्था में दुर्घटनात्मक मृत्यु पर उनके परिवार को 4 लाख तथा प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ये दोनों योजनायें जन-धन खाते से जुड़ी होंगी। यदि किसी व्यक्ति के पास जन धन योजना का रुपे कार्ड है तो उसका परिवार एक लाख रुपये का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा यानि कुल पांच लाख रुपये की राशि का पात्र होगा। स्वर्णिम सुरक्षा योजना के तहत व्यक्ति अपना फार्म भर कर बैंक में दें और वे 1 जून से ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि जो राशि उनके खाते से बीमा हेतु जायेगी उसकी पूर्ति सरकार सीधे उनके खाते में करेगी।