चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 11 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
वित्त और योजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा निगरानी और समन्वय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रूप राम जोवल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के प्रधान सचिव सिद्धी नाथ राय को पर्यावरण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
पर्यावरण, निगरानी एवं समन्वय तथा सिंचाई विभागों के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को आबकारी एवं कराधान तथा खनन एवं भू-विज्ञान विभागों का प्रधान सचिव तथा सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
अभिलेखागार विभाग के सचिव तथा महानिदेशक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक व सचिव प्रदीप कासनी को विज्ञान एवं तकनीक विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया है।
रोजगार विभाग के निदेशक और विशेष सचिव प्रवीन कुमार को अभिलेखागार विभाग का निदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया है।
हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक समीर पाल सरों को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव और राज्य शहरी आजीविका मिशन तथा राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, नागरिक उड्डयन के सलाहकार और विशेष सचिव अशोक सांगवान को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारी चीनी मिल लि० प्रसंघ के प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सहकारी चीनी मिल लि० प्रसंघ के प्रबन्ध निदेशक और पंचकूला हुडा मुख्यालय के प्रशासक पी सी मीणा को सेकैण्डरी शिक्षा विभाग का निदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक और विशेष सचिव जगदीप सिंह को हरियाणा डेरी डेवेलपमैंट को-ओपरेटिव फैडरेशन के प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
विज्ञान एवं तकनीक विभाग के निदेशक तथा हरियाणा डेरी डेवेलपमैंट को-ओपरेटिव फैडरेशन के प्रबन्ध निदेशक अंशज सिंह को औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव, रोजगार विभाग का निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है।
हुडा के प्रशासक तथा पंचकूला शहरी सम्पदा के अतिरिक्त निदेशक हरदीप सिंह को पंचकूला हुडा मुख्यालय के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
हरियाणा सरकार ने आज तुरन्त प्रभाव से 55 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
चण्डीगढ़, 31 मई- हरियाणा सरकार ने आज तुरन्त प्रभाव से 55 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। अम्बाला के एसीपी, राज कुमार वालिया को करनाल मुख्यालय का डीएसपी लगाया है जबकि करनाल मुख्यालय का डीएसपी राजेश कुमार लोहान को सीआईडी का डीएसपी लगाया है। सोनीपत के डीएसपी राहुल देव को झज्जर मुख्यालय का डीएसपी, कुरुक्षेत्र के डीएसपी आर्यन चौधरी को सोनीपत का डीएसपी, सीआईडी के डीएसपी प्रदीप कुमार को खरखौदा का डीएसपी, सीआई के डीएसपी तरूण कुमार को कैथल मुख्यालय का डीएसपी, कैथल मुख्यालय के डीएसपी टेकन राज को अम्बाला कैंट जीआरपी मुख्यालय का डीएसपी, अम्बाला कैंट जीआरपी मुख्यालय के डीएसपी जगदीप सिंह को पानीपत मुख्यालय का डीएसपी, फरीदाबाद जीआरपी के याद राम को फिरोजपुर झिरका का डीएसपी और पानीपत मुख्यालय के डीएसपी जोगिन्द्र सिंह राठी को फरीदाबाद जीआरपी का डीएसपी नियुक्त किया है।
जींद के डीएसपी दिनेश कुमार यादव को सीआईडी का डीएसपी, समालखा के डीएसपी (पदनामित) आत्मा राम को फरीदाबाद सेंट्रल का एसीपी, फरीदाबाद सेंट्रल का एसीपी अनिल यादव को रोहतक का डीएसपी, रेवाड़ी के डीएसपी बीरेम सिंह को महेन्द्रगढ़ का डीएसपी, महेन्द्रगढ़ के डीएसपी ओमप्रकाश को रेवाड़ी का डीएसपी, बल्लभगढ़ के एसीपी गजेन्द्र कुमार को सीआईडी का डीएसपी, फरीदाबाद-मुजेसर के एसीपी कप्तान सिंह को जींद का डीएसपी, सीआईडी के डीएसपी धर्मबीर सिंह को मानेसर का एसीपी, मानेसर के एसीपी अजीत सिंह को सीआईडी का डीएसपी और गोहाना के डीएसपी राजेश कुमार को मुजेसर, फरीदाबाद का एसीपी नियुक्त किया है।
करनाल शहर के डीएसपी राज कुमार को राज्य अपराध शाखा में डीएसपी, राज्य अपराध शाखा के डीएसपी सुखबीर फौगाट को द्वितीय बटालियन एचएपी का डीएसपी, द्वितीय बटालियन एचएपी के डीएसपी धर्मवीर सिंह को राज्य अपराध शाखा में डीएसपी, रोहतक के डीएसपी विवेक चौधरी को करनाल शहर का डीएसपी, पंचकूला की एसीपी पूर्णिमा सिंह को सीआईडी की डीएसपी, महम के डीएसपी गुरदयाल सिंह को फतेहाबाद शहर का डीएसपी, फतेहाबाद शहर के डीएसपी विजय सिंह को रोहतक का डीएसपी, रोहतक के डीएसपी शमशेर दहिया को महम का डीएसपी, पिहोवा के डीएसपी (पदनामित) आशीष चौधरी को नूंह का डीएसपी और रेवाड़ी के डीएसपी संजीव कुमार को गुडग़ांव का एसीपी लगाया गया है।
रेवाड़ी की डीएसपी पूजा डाबला को फरीदाबाद की एसीपी, फरीदाबाद की एसीपी ममता खरब को रेवाड़ी का डीएसपी, सीआईडी के डीएसपी तथा डीएसपी जींद का अतिरिक्त कार्यभार ममता सौदा को पंचकूला का एसीपी, मधूबन एचपीए के डीएसपी सुल्तान ङ्क्षसह को गुहला का डीएसपी, गुहला के डीएसपी जितेन्द्र सिंह को मधुबन एचपीए का डीएसपी, मधुबन एचपीए की डीएसपी तान्या सिंह को गुडग़ांव डीएलएफ की एसीपी, गुडग़ांव डीएलएफ के एसीपी रमेश पाल को लोहारू का डीएसपी, तृतीय बटालियन हिसार के डीएसपी सतबीर सिंह को कोसली का डीएसपी, मधुबन एचपीए के डीएसपी विजय पाल को सिवानी का डीएसपी और सिवानी के डीएसपी राजीव देसवाल को गोहाना का डीएसपी नियुक्त किया है।
एसवीबी के डीएसपी शीतल ङ्क्षसह को सीआईडी का डीएसपी, सीआईडी के डीएसपी शिव कुमार को एसवीबी का डीएसपी, एसवीबी के डीएसपी को अशोक बक्शी को पिहोवा का डीएसपी, कुरुक्षेत्र के डीएसपी रमेश कुमार गुलिया को सीआईडी का डीएसपी, सीआईडी के डीएसपी मुकेश मल्होत्रा को पंचकूला मुख्यालय का एसीपी, पंचकूला मुख्यालय के एसीपी दलीप कुमार को पंचकूला का एसीपी, पंचकूला के एसीपी कृष्ण कुमार को कमाण्डो का डीएसपी, कमाण्डो के डीएसपी दलजीत सिंह को झज्जर का डीएसपी, एसवीबी के डीएसपी जयबीर सिंह राठी को बेरी का डीएसपी और पांचवी बटालियत एचएपी के डीएसपी बीरजेन्द्र सिंह को हरियाणा मानव अधिकार आयोग का डीएसपी लगाया गया है।
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के डीएसपी जगदीश राय को पांचवी बटालियन एचएपी का डीएसपी, कनीना के डीएसपी सुखबीर सिंह को फरीदाबाद एनआईटी का एसीपी, नारनौल की डीएसपी (पदनामित) पुष्पा खत्री (दिनांक 2 अप्रैल, 2016 के आदेशों के अनुसार उनका स्थानान्तरण रोहतक से नारनौल रदद किया गया है।), कोसली के डीएसपी (पदनामित) गौरखपाल (दिनांक 2 अप्रैल, 2016 के आदेशों के अनुसार उनका स्थानान्तरण समालखा से कोसली रदद किया गया है।) और पंचकूला एसवीबी के डीएसपी आत्मा राम को पानीपत का डीएसपी नियुक्त किया है।