मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 179 रन बनाकर मैच को जीत लिया। यशस्वी जायसवाल 51 गेंद पर 84 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
India vs West indies 4th T20 Florida: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला अमेरिका के फ्लॉरिडा में खेला गया। सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद अब 2-2 से बराबर कर ली है।
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमेयर और शाई होप की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से भारत को 179 रन का लक्ष्य दिया है। करेबियाई 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर ने 61 रन और शाई होप ने 45 रन की पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके।
भारत ने इस लक्ष्य का पीछा बड़े ही आसानी से कर लिया। टीम ने जायसवाल और गिल के अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जायसवाल के टी20 करियर का यह दूसरा मुक़ाबला था और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर तीन सिक्स और 11 चौके की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली। वहीं गिल ने 47 गेंद पर पांच सिक्स और तीन चौके की मदद से 77 रन बनाए।
सीरीज में एक समय 0-2 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टी20 में शानदार तरीके से वापसी की और वेस्टइंडीज को सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोका। अब टीम इंडिया की नजर अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।