Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हदसा डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना इलाके के बांठडी में हुआ।
डीडवाना/ नागौर.
Rajasthan Road Accident: डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना इलाके के बांठडी में शनिवार शाम को कार और निजी बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे करीब सात जनों लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव डीडवाना के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग सीकर जिले के रहने वाले हैं और शनिवार को नागौर में आयोजित किसी शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे। बांठड़ी में चौराहे के पास सामने से आ रही निजी बस ने कार को चपेट में ले लिया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक चार जनों के शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। वहीं 2 जने घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।
एमडीएमए के साथ पकड़ा गया आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर
खींवसर. खींवसर के ताडावास चौराहे पर अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी प्रकाश डिडेल को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया। पुलिस ने आरोपी डेहरू निवासी प्रकाश डिडेल को ताडावास चौराहे से 124 ग्राम 450 मिलीग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा था। वहीं आरोपी के कब्जे से 52770 रूपए भी बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपी को शनिवार न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमाण्ड पर लिया।