वॉट्सऐप ( WhatsApp) यूजर्स के एक्सपीरियंस के बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर ला रहा है।
इसी कड़ी अब कंपनी ने एक तगड़ा फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे।
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर को फेसबुक पर इंट्रोड्यूस किया। मार्क ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम वीडियो कॉल के दौरान वॉट्सऐप में स्क्रीन शेयर करने का फीचर ऐड रहे हैं।’ खास बात है कि यूजर अब बेहतर स्क्रीन व्यू के लिए लैंडस्केप मोड में भी वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
ऐसे शेयर होगी स्क्रीन
स्क्रीन शेयर करने के लिए यूजर्स को शेयर आइकन पर टैप करना होगा। यहां यूजर को किसी खास ऐप्लिकेशन या पूरे सेशन की स्क्रीन को शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने इस फीचर के बारे में कहा, ‘चाहे काम के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करना हो, परिवार के साथ फोटो ब्राउज करना हो, छुट्टियों की प्लानिंग या दोस्तों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या टेक्नोलॉजी के जरिए माता-पिता की मदद करनी हो, यह नया फीचर कॉल के दौरान स्क्रीन की लाइव शेयरिंग से इन कामों को आसान बनाता है।’
डेस्कटॉप के लिए भी आया फीचर
टेक क्रंच के अनुसार वॉट्सऐप का यह नया फीचर ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS और डेस्कटॉप के लिए भी रोलआउट हो रहा है। कंपनी इसे धीरे-धीरे रिलीज कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में ऐप के सारे यूजर इस शानदार फीचर को यूज कर सकेंगे। वॉट्सऐप वीडियो कॉल में अभी एकसाथ 32 लोग कनेक्ट हो सकते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप में आया यह नया फीचर ऑफिस मीटिंग के भी काम आ सकता है।
हाल में रिलीज हुए ये नए फीचर
वॉट्सऐप में चैट लॉक फीचर की एंट्री हुई है। यह फीचर यूजर्स को पर्सनल चैट्स को लॉक करने की सुविधा देता है। खास बात है कि इस फीचर को ऑन करने के बाद वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स के भी कॉन्टेंट छिप जाते हैं। इसके अलावा कंपनी ने एडिट बटन भी रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मेसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं।