भारत में रहने वाली सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की है.
यही वजह है कि इस देश को हिंदुस्तान भी कहा जाता है. यानी वो स्थान जहां हिंदू रहते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर भारतीय लोगों को हिंदू सबसे पहले कहा किसने?
क्योंकि हिंदू कोई धर्म नहीं है. धर्म तो सनातन है फिर ये शब्द हिंदू कहां से आया और कैसे ये भारतीय लोगों की आस्था और उनके अस्तित्व से जुड़ गया. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.
हिंदू शब्द आया कहां से?
कई इतिहासकारों का मानना है कि हिंदू शब्द को सबसे पहले 8वीं शताब्दी में अरबों द्वारा इस्तेमाल किया गया. यानी सिंधू नदी के किनारे रहने वाले लोगों को उन्होंने हिंदू कहा. अब सवाल उठता है कि आखिर सिंधू नदी के किनारे रहने वाले लोगों को हिंदू क्यों कहा? स आखिर ह में कैसे बदल गया. इस पर इतिहासकारों का तर्क था कि ऐसा एस को एच से बदलने की फारसी परंपरा के कारण हुआ.
इसके अलग एक और थ्योरी है
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि हिंदू शब्द अरबों और ईरानियों के इस्तेमाल से पहले से मौजूद था. इस पर वो तर्क देते हैं कि विशालवक्ष शिव द्वारा लिखित बार्हस्पत्य शास्त्र जिसका संक्षेप खुद बृहस्पति जी ने किया है, इसमें भी हिंदू शब्द का जिक्र मिलता है. लेकिन यह किताब कब लिखी गई थी, इसके ठोस साक्ष्य किसी के पास मौजूद नहीं हैं.
वहीं दूसरा तर्क ये है कि अलबरूनी के ग्रंथ में पष्ठ संख्या 198 खंड 1 में साफ साफ लिखा है कि सिंध में जाने के लिए हिमरोझ उर्फ सिजिस्थान से हो कर जाना पड़ता है, जबकि हिन्द पहुंचने के लिए काबुल हो कर जाना पड़ता है. इस किताब में साफ साफ हिन्द और सिंध दोनो शब्दों का प्रयोग है. यही वजह है कि बहुत से लोग ये मानने को तैयार नहीं होते कि सिंध से हिंद बना है.