India, Japan, Asian Champions Trophy: भारत ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला है। हॉकी इंडिया ने इस मुकाबले में स्कोर करने के काफी मौके मिस किए, जिससे वे जीत से वंचित रह गए।
जापान की टीम के लिए 28वें मिनट में केन नागायोशी ने पहला गोल किया, जिसको बराबर करने के लिए 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने स्ट्राइक की।
पहले क्वार्टर में भारत ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। इस दौरान दोनों टीमों के पास स्कोर करने के कुछ मौके मौजूद थे। खासकर भारत को इस क्वार्टर में 7 पेनाल्टी कॉर्नर मिले। दूसरी ओर जापान के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण उसे रिप्लेस किया गया।
कुल मिलाकर पहले क्वार्टर का ये खेल काफी दिलचस्प रहा और दूसरे क्वार्टर में भी शुरुआत ऐसी ही रही। 27वें मिनट में जुगराज सिंह को ग्रीन कार्ड दिया गया। अगले मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और नागायोशी ने इसे सफलतापूर्वक गोल में बदलकर अपनी टीम को आगे कर दिया।
दूसरी ओर, भारतीय टीम ने भी छोर बदलने के बाद अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव दिखाए। वे अंततः 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे और हरमनप्रीत ने इस बार कोई गलती नहीं की। 1-1 की बराबरी के बाद अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें आक्रामक खेल पर उतर आईं। कुछ मौके बने, लेकिन गोल में तब्दील नहीं हुए। जापान के दो की तुलना में भारत को 15 कॉर्नर मिले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में मेजबान भारत अंत में वह टीम साबित हुआ जो इस 1-1 की स्कोरलाइन से बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं होगा।