Seema sachin love story: सीमा हैदर की बॉलीवुड में एंट्री!: इस फिल्म का मिला ऑफर, अब बदल जाएगी किस्मत, पढ़िए क्या है ताजा अपडेट
Seema Haider offered role of RAW: पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारतीय फिल्म में भी नजर आएगी। यह बात फिल्म के निर्माता अमित जानी ने बताई है। मेरठ के जानी गांव निवासी अमित जानी मंगलवार को सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन से मिलने रघुपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात की।
पबजी खेलते हुए प्रेम के चलते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की आर्थिक स्थिति खराब होने की खबरों के बीच उनके हिंदी फिल्म में काम करने की बात सामने आई है। सीमा हैदर को जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में भी देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने सीमा को फिल्म में अभिनय करने का मौका देने की बात कही है।
इस वीडियो के जरिए मिला फिल्म का ऑफर
सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के बैज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को लोगों ने खूब देखा। वीडियो में बैकग्राउंड में भारत की भक्ति के गाने लगाए गए थे। सीमा हैदर की भारत की नागरिकता पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो से माना जा रहा है कि सीमा हैदर खुद को भारतीय मान रही है।
खबरों में रहने की वजह से सचिन का परिवार काम पर नहीं जा पा रहा है, जिसके चलते सीमा-सचिन की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने मदद की पेशकश की है। अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम करने का निमंत्रण दिया है।
अनजान पत्र में नौकरी का ऑफर
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन के रबूपूरा स्थित घर पर एक अनजान पत्र पहुंचा है, जिसमें गुजरात के एक उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने का ऑफर किया है। इस ऑफर में सीमा और सचिन को हर महीने 50-50 हजार की नौकरी का ऑफर दिया गया है।
सीमा-सचिन के घर पहुंचे इस पत्र में लिखा था कि वह दोनों किसी भी दिन आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही उद्योगपति ने अन्य मदद की भी पेशकश की है। सीमा हैदर और सचिन को मिले इस ऑफर के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों की किस्मत चमक गई है।