Gyanvapi Masjid Case: उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में चार से लेकर सात तारीख तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सुरक्षा को देखते हुए फोन को प्रतिबंधित किया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. चार तारीख से लेकर सात तारीख तक मंदिर में सुरक्षा को देखते हुए फोन को प्रतिबंधित किया गया है. सुबह सात बजे से ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi) परिसर में सर्वे होना है. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कार्यालय पुलिस उपायुक्त सुरक्षा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी (Varanasi) की ओर से प्रेस रिलीज कर बताया गया है कि आम जनमानस/श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि 4 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 तक काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. कृपया ऋद्धालुओं से अनुरोध है कि मोबाइल फोन लेकर न आएं.
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एएसआई की ओर से सर्वेक्षण कराए जाने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. वाराणसी की जिला अदालत के 21 जुलाई के एक आदेश में शहर में स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से कराने का आदेश दिया था. अपने 16 पृष्ठ के आदेश में अदालत ने कहा, “इस अदालत के विचार में प्रस्तावित वैज्ञानिक सर्वेक्षण न्यायहित में आवश्यक है. इससे वादी और प्रतिवादी दोनों लाभान्वित होंगे और निचली अदालत को निर्णय करने में मदद मिलेगी. निचली अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश न्यायोचित तरीके से पारित किया था.”
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने और क्या कहा?
अदालत ने आगे कहा, “यदि कोई अंतरिम आदेश है तो उसे हटाया जाता है और वाराणसी की जिला अदालत की ओर से 21 जुलाई को पारित आदेश बहाल किया जाता है. संबंधित पक्षों को इस अदालत द्वारा कही गई बातों और एएसआई के हलफनामे को ध्यान में रखकर आदेश का अनुपालन करना होगा.” अदालत ने कहा, “चूंकि इस मुकदमे की सुनवाई लंबे समय से लटकती रही है, उचित होगा कि संबंधित अदालत सुनवाई को अनावश्यक टाले बगैर तेजी से पूरी करने का प्रयास करे.” वाराणसी की जिला अदालत ने 21 जुलाई को एएसआई को एक विस्तृत वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था, जिससे यह निर्धारित हो सके कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण पुराने मंदिर के ढांचे के ऊपर हुआ है या नहीं.