गांधीनगर. पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस- 2023 (SemiconIndia-2023) में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मकसद सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर फोकस करना है.
दो दिनों के गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी ने सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के दिग्गज एक पैनल चर्चा के जरिये भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों को सामने रखने वाले हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेटवर्किंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आकर्षक व्यावसायिक संभावनाओं के जरिये सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रगति को रफ्तार देना है. 30 जुलाई को खत्म होने वाले तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में उभरते अवसरों पर अपने ज्ञान और नजरिये को साझा करने के लिए दुनिया के हर कोने से इकट्ठा होंगे.
SemiconIndia-2023 LIVE Update:
– प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर कंपनी एएमडी ने भारत के बेंगलुरु में 400 मिलियन डॉलर के बड़े निवेश की घोषणा की है. एएमडी के सीटीओ मार्क पेपरमास्टर ने साल 2028 तक भारत में अतिरिक्त 3,000 इंजीनियरों को अपने साथ जोड़ने की योजना का खुलासा किया है.
– मशहूर उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि बेहतरीन बुनियादी ढांचे के साथ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के लिए गुजरात को भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में चुना गया.
– अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता भारत में फैब और डिस्प्ले यूनिट स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. डेविड रीड ने फैब उद्यम को पूरा करने के लिए एक शानदार योजना बनाई है और वाईजे चेन ने डिस्प्ले ग्लास के लिए भी ऐसा ही किया है. कांच व्यवसाय में हम पिछले 25 वर्षों से डिस्प्ले बना रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि पिछले 25 साल में उन्होंने आयात घटाने पर ध्यान केंद्रित किया और लंदन में जुटाए गए 30 अरब डॉलर का निवेश भारत में किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वासन दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
– सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस- 2023 में फॉक्सकॉन, माइक्रोन, एएमडी, आईबीएम, मार्वेल, वेदांता, एलएएम रिसर्च, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स, एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रांटवुड टेक्नोलॉजीज, इनफिनियन टेक्नोलॉजीज, एप्लाइड मैटेरियल्स और सेमीकंडक्टर फील्ड की अन्य प्रमुख कंपनियां हिस्सा ले रही हैं