चंडीगढ़: दहेज के लिए बेटी के परिवार पर अत्याचार की शिकायत में पुलिस पर गोलमोल कार्रवाई का इल्जाम लगाते हुए विभाग के एएसआई हुशिंदर राणा बुधवार को अपना इस्तीफा देने के लिए डीजीपी कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में रहकर भी वह अपनी बेटी को इंसाफ नहीं दिला सके तो यह सिपाही किस काम का? अब तंग आकर मैं अफसरों को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें बर्खास्त कर दे, कोई फर्क नहीं पड़ता। एएसआई ने महिला थाने में ससुरालवालों पर रिश्वत लेकर कार्रवाई नहीं करने का गंभीर इल्जाम लगाया है। इस दौरान एएसआई की बेटी भी मौजूद थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह आईटी पार्क थाने में तैनात हैं। वह अपनी बेटी के साथ सेक्टर 17 महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर उषा रानी से मिले। जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह सेक्टर 9 पुलिस मुख्यालय में डीजीपी प्रवीण रंजन के पास इस्तीफा देने पहुंच गए। वहां एएसआई और उनकी बेटी को आज सवेरे 11 बजे आईजी राजकुमार सिंह से मिलने का समय दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराकर वे कई बार जांच अफसर, थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी, एसएसपी से मिलकर बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी उन पर आरोप लगाती है कि एक पुलिस अफसर होने के बावजूद वह उसे न्याय नहीं दे सके।