Imran Khan: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सोमवार को अवमाननामामले में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सोमवार को अवमानना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने इस्लामाबाद पुलिस को खान को गिरफ्तार करने और मंगलवार को उसके सामने पेश करने का निर्देश दिया।
पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी और अन्य के साथ इमरान खान पर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनावी निगरानीकर्ता के खिलाफ कथित तौर पर ‘असंयमित’ भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया था। वारंट के अनुसार, इमरान खान ने नोटिस दिए जाने और 16 जनवरी और 2 मार्च को जमानती वारंट जारी किए जाने के बावजूद बार-बार पोल पैनल के सामने पेश होने में लापरवाही की। पोल पैनल ने इस्लामाबाद इंस्पेक्टर जनरल को इमरान खान को गिरफ्तार करने और 25 जुलाई को सुबह 10 बजे उसके सामने पेश करने का निर्देश दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान में जारी इमरान खान के ड्रामे की वजह से दुनियाभर में देश की खिल्ली उड़ रही है। ऐसा अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के एडवाइजर शाहिद अहमद खान का कहना है। शाहिद ने ये दावा किया कि अमेरिका का पाकिस्तान की राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है। स्थानीय चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार शाहिद अहमद खान ने कहा कि इमरान खान के सायफर विवाद ने पाकिस्तान को दुनिया भर में हंसी का पात्र बना दिया है।