IND vs WI Test 2023 2nd Test Day-4 Highlights:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे.
इस दौरान टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 जैसी बल्लेबाजी की. इसके साथ ही टीम के नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए.
दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में एक छक्के और चार चौकों की बदौलत 38 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. हिटमैन ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े. इसके बाद ईशान किशन ने सिर्फ 34 गेंदों में 52 रन बना डाले. ईशान के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. उनके साथ शुभमन गिल 37 गेंदों में 29 रन पर नाबाद रहे.
भारतीय टीम के नाम हुआ सबसे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 12.2 ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा छू लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13.3 ओवर में 100 रन बनाए थे.
टीम इंडिया ने सिर्फ 5.3 ओवर में पूरे किए 50 रन
इससे पहले भारतीय टीम ने सिर्फ 5.3 ओवर में 50 रन बनाए थे. टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीम इंडिया चौथे नंबर पर आ गई है. इससे पहले 2008 में भी टीम इंडिया 5.3 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बना चुकी है. इस रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लैंड पहले नंबर पर है. इंग्लिश टीम ने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे.
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने तेज गति से बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दोनों ही ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टी-20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया।
चौथे दिन का खेल समाप्त:
टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो सका। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। भारत ने चौथी पारी में वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। भारत के पास पांचवें दिन करीब 98 ओवर होंगे और इस दौरान उसे 8 विकेट झटकने होंगे।