बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अपने टेढ़े मेढ़े फैसलों की वजह से इन दिनों मीडिया कि सुर्खियों में बने हुए हैं। बात यह है कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल में व्यस्तता नजर आ रही है।
इसी व्यस्त शेड्यूल के अंदर ही भारतीय टीम को बहुत से मेगा इवेंट्स में भाग लेना है और इन इवेंट्स को अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम पूरी जद्दोजहद कर रही है।
इसी बीच अजीत अगरकर ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनने के बाद शिखर धवन के फैंस फूले नहीं समय रहे हैं। दरअसल, बात यह है कि अजीत अगरकर ने शिखर धवन को एक ऐसा मौका दिया है जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला ।
अजीत अगरकर ने दिया शिखर धवन को बहुत बड़ा तोहफा
अभी कुछ दिनों पहले तक यह खबर सुनने में आ रही थी कि ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं । लेकिन यह संभव नहीं हो सका, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपने एक फैसले से शिखर धवन के सभी समर्थकों को चौंका दिया है।
अजीत अगरकर ने एशियन गेम्स में टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को सौंप दी है । एशियन गेम्स की टीम में शिखर धवन को शामिल न करके अजीत अगरकर ने यह संकेत दिया है कि शिखर धवन इसी साल अक्टूबर और नवंबर महीने में होने वाले वनडे विश्वकप कि टीम का मुख्य हिस्सा हो सकते हैं ।
तीसरे ओपनर की कमी को पूरा कर सकते हैं शिखर धवन
अगर शिखर धवन वनडे विश्वकप कि टीम में शामिल होते हैं तो वो अपनी टीम के लिए तीसरे ओपनर की कमी को पूरा कर सकते हैं। मौजूद समय में जो बल्लेबाज शिखर धवन कि जगह खेलते हैं उन्हे अजीत अगरकर ने एशियन्स गेम्स 2023 के लिए चुना है । ऐसे में अब ये संकेत तो साफ तौर पर मिल रहे हैं कि शिखर धवन अभी भी चयनकर्ताओं कि नजर में मौजूद हैं।
शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से भी जाना जाता है और उन्हे इस बुलाने के पीछे का तर्क यही है कि उन्होंने अब तक के खेले सभी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।