बीते 5 सालों से देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम चल रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरी तरह से परवान नहीं चढ़ पाया है. अब मानसून की बौछार जारी है तो जलभराव से लेकर तमाम तरह की समस्याएं देखने को मिल रहा है.
ऐसे में लगातार मिल रही शिकायतों का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संज्ञान लिया और खुद ग्राउंड पर उतरे. जहां उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाई फटकार
देहरादूनः आखिरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ग्राउंड पर उतर गए हैं. आज देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने शहर की दो महत्वपूर्ण सड़क ईसी रोड़ और चकराता रोड का जायजा लिया. इस दौरान सड़क पर निर्माण कार्यों में लापरवाही और खामियों पर मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही 2 दिन के भीतर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया.
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लगातार मिल रही शिकायतों के चलते आज खुद सड़क पर उतर गए और इस दौरान उन्होंने जो देखा, उसे देख मंत्री अग्रवाल भी हैरान रह रह गए. देहरादून ईसी रोड पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अग्रवाल ने देखा कि सड़क किनारे चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों से बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं. जिनमें जलभराव होने पर कोई भी गिर कर बुरी तरह से चोटिल हो सकता है या फिर कोई अनहोनी हो सकती है.
ग्राउंड पर उतरे प्रेमचंद अग्रवाल
उन्होंने देहरादून ईसी रोड पर द्वारका स्टोर से सर्वे चौक की तरफ निरीक्षण किया. यहां पर सड़कों के हालात बहुत बुरे हैं. सड़क का करीब दो तिहाई हिस्सा स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते घिरा हुआ है. जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं और ये सब देख कर मंत्री जी का पारा चढ़ गया. निरीक्षण के दौरान काम कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की भी सड़क पर परेड करवाई.
स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर की ‘दुर्दशा’, सड़कों पर चलना दुभर, ट्रैफिक पुलिस का ‘ड्रोन एक्शन’
अधिकारियों को लगाई फटकारः जहां-जहां पर मंत्री को खामिंया दिखी, मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को खूब फटकार लगाई और पूछा कि अगर कोई हादसा यहां हो जाता है तो उसका जवाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि लोग सरकार को इसके लिए जिम्मेदार मानती है, लेकिन असली दोषी तुम जैसे अधिकारी हैं, जो सब देखने के बाद भी अनदेखा करते हैं.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार
ईसी रोड पर निरीक्षण के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी. वो आज खुद सारे कामों का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां पर उन्हें भी कई खामियां मिली है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह लापरवाही न करें. अगले दो दिन के भीतर सभी अव्यवस्था खत्म कर सड़कों के गड्ढे भरें. साथ ही निर्माण वाली जगहों पर बोर्ड और बैरिकेटिंग लगाएं.
औचक निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
ईसी रोड पर निरीक्षण करने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चकराता रोड का भी निरीक्षण किया. मंत्री अग्रवाल चकराता रोड पर निरीक्षण करते हुए बिंदाल पुल से आगे तक पैदल चलकर गए. उन्होंने फुटपाथ, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज, सड़क आदि कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने सड़क किनारे बड़े नालों में पानी भरने, स्लैब न डालने और आड़े तिरछे निकले सरियों को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार पूरे प्रदेश के विकास के लिए अच्छा काम कर रही है तो वहीं स्मार्ट सिटी सरकार के पूरे किए कराए पर पानी फेर रही है. निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से भी स्मार्ट सिटी की ओर से किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया. जिस पर हर किसी ने स्मार्ट सिटी के कार्यों पर सवाल ही खड़े किए. इस पर मंत्री स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को अगले 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कार्रवाई की चेतावनी दी है.