आज के दौर में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का चलन है, लोगों के बीच ये काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं कि लोग थिएटर के साथ ही मोबाइल में ओटीटी प्लेयर की सब्सक्रिप्शन भी लेते हैं। वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमाम बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स के रिप्रेजेंटेटिव के साथ बैठक कर व्ल्गैरिटी पर लगाम लगाने की बात कही।
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आते हैं। जिस कारण कई वेब सीरीज और फिल्मों में व्ल्गैरिटी के साथ गाली गलौज देखने को मिलती है। इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लीलता और गाली गलौज को बढ़ावा न दिया जाए। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसको लेकर अपनी जिम्मेदारी को समझें।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए एक नई श्रेणी-‘बेस्ट वेब सीरीज अवार्ड’ पुरस्कार की घोषणा की। ये पुरस्कार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मूल वेब श्रृंखला को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से कहा कि सरकार क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर भारतीय संस्कृति को अपमानित करने की अनुमति नहीं देगी।
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों ने हमारे कंटेंट उपभोग के तरीके में क्रांति ला दी है, नई प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है और स्थानीय कंटेंट को भी वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया है। लेकिन, भारत एक विविधतापूर्ण देश है। ओटीटी को देश की सामूहिक चेतना को भी प्रतिबिंबित करना चाहिए। साथ ही सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक हेल्दी कंटेंट परोसना चाहिए जिसे सभी देख सकें।