रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन अब जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ कहता है तो इसे पूरी दुनिया सुनती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बॉस कहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा था कि आप ग्लोबली ताकतवर हैं और उन्होंने उनका ऑटोग्राफ लेने की पेशकश की थी। मुस्लिम देश भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान दे रहे हैं। पैपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का पैर छूने का प्रयास किया था। यह हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है।
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत मौजूदा समय में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। 2013-14 में भारत 11वें पायदान पर था, लेकिन आज भारत पांचवे पायदान पर पहुंच गया है।
रक्षामंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाईल लखनऊ में बनाई जाएगी। लखनऊ में दुनियाभर में काम कर रहे इंजीनियर इस मिसाइल को बनाएंगे। यहां लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इन मिसाइलों को ले जाने के लिए विशेष रेलवे ट्रैक तैयार किए जाएंगे।
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री
यही नहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में 100 से अधिक जिम पार्क बनाए गए हैं, इसे 500 पार्कों तक बढ़ाने की योजना है। लखनऊ की सभी पांचों विधानसभा में ओल्ड एज केयर सेंटर बनाए जाएंगे, इसकी लागत 40 करोड़ रुपए होगी।