चंडीगढ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित सरकारी स्कूलों कीं पाचवीं तथा छठी कक्षा में ‘आजादी का आंदोलन में हरियाणा का योगदान’ से जुड़े इतिहास की जानकारी से संबधित एक अतिरिक्त अध्याय जोड़ा जाएगा। यह अध्याय इसी वर्ष से पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अध्याय में वर्ष 1857 से लेकर आजादी मिलने तक जिन महापुरूषों ने अपना योगदान दिया है उन सभी के कार्यों को शामिल किया जाएगा।
श्री शर्मा आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी महापुरूषों का सम्मान करती है और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के प्राथमिक स्कूलों में जो नैतिक विषय की शिक्षा देने का जो निर्णय लिया है,उसको देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तक सभी ने उज्जैन के मेले में अपने भाषण के दौरान राज्य सरकार की सराहना की है।
उन्होंने आगे बताया कि गुडग़ांव जैसे शहरी क्षेत्रों के नीजि स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल बस के चालक एवं परिचालक के अलावा बस में एक महिला कर्मचारी अवश्य रखें और छात्राओं की उनके घर तक सुरक्षित पहुंचने की व्यवस्था करें।
शिक्षा मंत्री ने जींद जिला के निडाना गांव के स्कूल में एक छात्रा को उठक-बैठक लगवाने की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को निलंबित करके चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सभी अधिकारी स्कूलों में निरीक्षण के लिए नियमित तौर पर जाएंगे।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जिन सरकारी स्कूलों का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट स्तर का रहा है उन स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्यध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिन विषयों में विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त किए हैं उन विषयों के अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री शर्मा आज यहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की मार्च 2016 में संचालित सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आज आए परिणाम पर खुशी जताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों,अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि इस बार बारहवीं कक्षा का परिणाम पिछले साल की तुलना में 8.44 प्रतिशत ज्यादा आया है। उन्होंने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 62.40 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 54.22 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 70.77 प्रतिशत और लडक़ों की 55.79 प्रतिशत रही। लड़कियों ने लडक़ों से 14.98 फीसदी अधिक पास प्रतिशतता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि यह परिणाम आज बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि गत वर्ष नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 53.96 फीसदी रहा तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 37.86 रहा था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2,44,877 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,52,815 उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1,36,748 छात्र बैठे थे, जिनमें 76,296 पास हुए तथा 1,08,129 प्रविष्ठ छात्राओं में से 76,519 पास हुई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 62.23 रही, राजकीय एडिड विद्यालयों की पास प्रतिशतता 66.17 तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 62.00 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.67 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 58.79 रही है।
उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 54.22 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 51,694 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 28,030 पास हुए। उन्होंने बताया कि यह परिणाम 24 मई, 2016 प्रात: से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2016 स्वयंपाठी (प्राईवेट) छात्रों की परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथियां 700/- रू० सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई, 2016 से 13 जून, 2016 है। 100/- रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 14 जून, 2016 से 20 जून, 2016 है। 300/- रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 21 जून, 2016 से 27 जून, 2016 तथा 1000/- रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 28 जून, 2016 से 4 जुलाई, 2016 निर्धारित की गई है। विद्यालयी परीक्षार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शैड्यूल अलग से जारी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।