प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एक फोन कॉल गृह मंत्री अमित शाह के लिए किया. जिसमें उन्होंने दिल्ली में बाढ़ के हालातों को लेकर बात की. अमित शाह ने उन्हें हालात के बारे में अवगत कराया और कहा कि यमुना का स्तर घटेगा. इसके बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गृहमंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 घंटे में यमुना का जलस्तर घटेगा और दिल्ली की स्थिति सामान्य होगी. प्रधानमंत्री मोदी को ब्रीफ करते हुए गृह मंत्री ने बताया कि जमीनी स्तर पर एनडीआरएफ की टीम लोगों की मदद में जुटी हुई है.
गृह मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा गया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनने पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से बात की.”
अमित शाह ने क्या कहा?
एचएमओ के ट्विट में कहा गया, “ गृह मंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि अगले 24 घंटों में जल स्तर कम होने की संभावना है और वो दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. बचाव और राहत अभियान चलाने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ टीमें तैनात की जा रही हैं.”
एलजी वीके सक्सेना को भी किया फोन
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पीएम मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर सम्भव सहायता ले कर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.