उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल थमने का नाम ही नहीं ले रही. राज्य में एनडीए गठबंधन में दो पार्टियों के शामिल होने की चर्चा थी. हालांकि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने पहले ही गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया था. लेकिन अब सुभासपा और बीजेपी गठबंधन पर मुहर लग गई है. सूत्रों की मानें तो 18 जुलाई को एनडीए अपनी ताकत दिखाएगा. ओम प्रकाश राजभर का बीजेपी में जाना तय हो गया है.
सूत्रों की मानें तो 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए में एक नया दल शामिल होगा. हालांकि इसके पहले से ही शामिल होने की चर्चा थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में सीटों के अलावा तमाम मुद्दों पर दोनों दलों के बीच चर्चा चल रही थी. अब माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच बात बन गई है. इसके बाद अब 18 जुलाई को दिल्ली में ओम प्रकाश राजभर की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मुहर लग सकती है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में गठबंधन के सहयोगियों की बैठक बुलाई है.
बैठक के लिए मिला निमंत्रण
ओम प्रकाश राजभर को हाईकमान के निर्देश पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के जरिए दिल्ली की बैठक का निमंत्रण दिया जा चुका है. साथ ही देशभर से ऐसे कई संभावित साथी इस बैठक में दिखाई देंगे. इस बैठक में यूपी के दो सहयोगी दलों अपना दल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष के भी शामिल होंगे. बैठक में सहमति बनने पर पूर्वांचल में एक बड़ी रैली करके गठबंधन का एलान होगा.