Yashasvi Jaiswal Debut India vs West Indies Playing 11:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा ने इससे पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर खुलासा किया है. रोहित ने बताया कि यशस्वी जायसवाल डेब्यू मैच खेलेंगे. यशस्वी का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वहीं शुभमन गिल की बैटिंग पॉजिशन को लेकर भी बात की. रोहित ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो स्पिन गेंदबाजों को रखा जाएगा.
रोहित ने भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी. रेवस्पोर्ट्ज की एक खबर के मुताबिक रोहित ने बताया कि यशस्वी जायसवाल डोमिनिका में भारत के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे. शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. टीम इंडिया इस मुकाबले में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी. लिहाजा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह पक्की हो गई है. ये दोनों ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
यशस्वी का घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1845 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनका फर्स्ट क्लास मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 रन रहा है. यशस्वी ने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 32 मैचों में 1511 रन बनाए हैं. वे 5 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. यशस्वी ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 57 टी20 मैचों में 1578 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज में डोमिनिका में लंबे वक्त के बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच भी खेला था. इसमें यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. यशस्वी से टीम इंडिया को अब एक बार फिर अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.