भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की ट्वेंटी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर विजयी शुरुआत की है.
रविवार को हुए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई।
इंडिया ने टीम खेल के दम पर मेजबान बांग्लादेश को हरा दिया. कप्तान हरमनप्रीत को उनके अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हरमन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर सकी. भारतीय गेंदबाजों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के चलते मेजबान टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन ही बना सकी. 115 रनों की आसान चुनौती का पीछा करते हुए भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
115 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी भारत को शेफाली वर्मा (0) के रूप में बड़ा झटका लगा. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद (54) और उप-कप्तान स्मृति मंधाना (38) ने पारी को संभाला और विजयी शुरुआत दी।
भारतीय टीम ने 22 गेंद शेष रहते 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल कर ली। कप्तान हरमन ने 35 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत को उनके अविश्वसनीय अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतकर हरमन ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में पांचवीं बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। इसके साथ ही वह रोहित शर्मा से आगे निकल गई हैं। रोहित ने बतौर कप्तान चार बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.
कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुकी हैं. उन्होंने 3 टेस्ट में 38, 124 वनडे में 3322 और 152 ट्वेंटी20 में 3112 रन बनाए हैं। वह एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जानी जाती हैं.
हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम का उत्थान हुआ. इसके अलावा भारत ने कई प्रमुख टूर्नामेंटों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता था.
दरअसल, दो बार अच्छी टीमों को हरा चुकी भारतीय टीम को बड़े मंच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरा दिया. हाल ही में संपन्न विश्व कप में भी भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।